भारत के रतन को अंतिम विदाई

0
104

आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में लोग प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के जाने के बाद मायूस हैं l देश के अनमोल रत्न “रतन टाटा” ने 86 वर्ष की उम्र में बुधवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली l  अब उनके पार्थिव शरीर को एनसीपीए में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है l  टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है l रतन टाटा जैसी शख्सियत की खूबियां गिनाई जाएं तो शब्द भी कम पड़ जाएं और न जाने कितनी किताबें लिखी जाएं वो भी कम हैं l उन्होंने देश को ऊंचाइयों की तरफ ले जाने का काम किया l उन्होंने निम्न वर्ग से लेकर उच्च वर्ग के लोगों का ध्यान रखा , हमेशा समाज और देश की बेह्तरी के लिए काम किया l सूई से लेकर जहाज़ हर उद्योग में अपना परचम लहराया l   रतन टाटा का जाना भारत के लिए अपूरणीय क्षति है , जिससे हर कोई स्तब्ध है l  हर उद्योग में ऐसे ब्रांड खड़ा किया जिसके जरिये देश को तरक्की मिली l उन्होंने अपने जीवन में ऐसी ऐसी उपलब्धियां हासिल की जो हमेशा के लिए भारत के इतिहास में दर्ज हो जाएगी l उनकी उपलब्धियों में 1 लाख रुपये की नैनो कार की लॉन्चिंग, फोर्ड समूह की लग्जरी कार बनाने वाली जगुआर और लैंड रोवर खरीदना शामिल है l उन्होंने बेशुमार संपत्ति कमाई लेकिन सादगी की मिसाल बने रहे l वह हमेशा ईमानदारी ,नैतिकता ,परोपकार की जिंदगी जीये जिससे पूरे देश को प्रेरणा मिलती है l