Mandi,HP: बसपा प्रत्याशी सेसराम ने भरा नामांकन पत्र

0
286
कैप्शन -निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते हुए बसपा प्रत्याशी सेसराम

रिपोर्ट-निखिल/मंडी- मंडी संसदीय क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सेसराम ने जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर के समक्ष नामाकंन पत्र प्रस्तुत किया । बता दें कि सेसराम कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के बशिष्ठ के निवासी है। नामाकंन पत्र भरने से पहले बसपा प्रत्याशी सेसराम ने सैंकड़ो समर्थकों के साथ रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय नामाकंन पत्र भरने पहुंचे । इस मौके पर उनके साथ बसपा के प्रदेश प्रभारी दयाराम,प्रदेश सचिव एमएल साहनी,डा.केहरसिंह बसपा प्रदेशाध्क्ष, नरेंद्र एडवोकेट, सहित अन्य बसपा कार्याकर्ता उपस्थित थे। दो करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक है बसपा प्रत्याशी संसदीय क्षेत्र मंडी से बसपा प्रत्याशी सेसराम दो करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास करीब साढ़े नौ लाख कीमत की दो कार व पत्नी के पास 2.80 लाख कीमत के तीन वाहन हैं। मनाली के वशिष्ठ क्षेत्र में 2.10.0 बीघा जमीन है। जमीन की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। 2018-19 में अपनी आय 2.99 लाख व पत्नी की 1.80 लाख दर्शाई है। उनके पास 20,000 नकदी व एक लाख की एफडीआर है। 50 ग्राम स्वर्ण, 500 ग्राम चांदी पत्नी के पास 100 ग्राम स्वर्ण व 500 ग्राम चांदी के आभूषण हैं। कृषि बैंक मनाली से मकान के लिए नौ लाख व पत्नी ने वाहन खरीदने के लिए बीओआइ मनाली से दो लाख का ऋण ले रखा है। वह दस जमा दो कक्षा पास हैं।

कैप्शन मंडी में रैली के दौरान समर्थकों सहित बसपा प्रत्याशी