नई दिल्ली.बीजेपी ने लगातार तीसरी बार दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में जीत हासिल की। बीजेपी को नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी के कुल 270 वार्ड में दो-तिहाई बहुमत के साथ 184 सीटें मिलीं। बीजेपी ने पहली बार सभी नए कैंडिडेट्स को चुनाव मैदान में उतारा था। उसने पुराने जीते हुए चेहरों को टिकट नहीं दिया था। वहीं, 2015 के असेंबली इलेक्शन में रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार में आई AAP दूसरे नंबर पर रही। दो साल में उसका वोट शेयर 54.3% से घटकर 26.23% पर आ गया। इन नतीजों पर नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए दिल्ली की जनता का आभारी हूं। बीजेपी वर्कर्स की कड़ी मेहनत की तारीफ करता हूं, जिन्होंने एमसीडी में जीत को संभव बनाया।” उधर, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एमसीडी में मिलकर काम करेगी।