Nainital -नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की खनन याचिका

0
256

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – बाजपुर के सुल्तानपुर में हो रहे खनन के मामले में खनन सचिव ओम प्रकाश , उधम सिंह नगर के डी एम नीरज खेरवाल , खनन अधिकारी रजपाल समेत उधम सिंह नगर के ADM व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में पेश हुए। मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को सपथ पत्र पेश कर 2 सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिये है
आपको बता दें कि बाजपुर निवासी बाबू राम ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि पुलिस और सरकार उनको बेवजह परेशान कर रही है ओर खनन करते हुए पुलिस ने उनके 10 टायरा टिप्पर को सिल कर दिया जिसको लेकर उन्होने उधम सिंह नगर के डी एम एस एस पी से मुलाकत करी लेकिन दोनों ने उनको गुमराह किया जा रहा है। याचिकाकर्ता का कहना है की वो सरकार द्वारा अलॉट हुए निजी खनन पट्टे में 2011से खनन कर रहे हैं , लेकिन अब पुलिस द्वारा उनको बेवजह परेशान करा जा रहा है डी एम, एस एस पी उनको मदद न कर उन्हें गुमराह कर रहे पुर्व में मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सचिव खनन , डी एम उधम सिंह नगर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिये थे , आज मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट की एकलपीठ ने राज्य सरकार 2 सप्ताह में जवाब पेश करने के आदेश दिये है