रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियानों के तहत आज दिनांक 20 फरवरी 2019 को कैलाश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में कांस्टेबल गोविंद सिंह बिष्ट कांस्टेबल नरेश पडियार तथा कांस्टेबल सोबन सिंह राणा के द्वारा मना घेर धानाचुली में वाहनों व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी तो इस दौरान एक कैंटर पहाड़ पानी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसके चालक से वाहन के पेपर दिखाने को कहा तो देखा कि वाहन में दो अन्य व्यक्ति भी सवार हैं जिन के बारे में चालक द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्ति पहाड़ पानी से हल्द्वानी को जाने के लिए गाड़ी में बैठे हैं। दोनों व्यक्तियों से पूछा गया कि कहां के रहने वाले हैं तो दोनों व्यक्तियों द्वारा बरेली का होना बताया गया ।दोनों व्यक्तियों की तलाशी के लिए वाहन से नीचे उतारा तो एक व्यक्ति के हाथ में पकड़े बैंक से अवैध चरस बरामद हुई दूसरे व्यक्ति द्वारा भी अपने पास अवैध चरस बताए जाने की सूचना पर दोनों ही युवकों को तहसील धारी में एसडीएम धारी के समक्ष ले जाया गया। जिन के समक्ष दोनों युवकों की तलाशी लिए जाने पर एक व्यक्ति जिसने अपना नाम राजपाल पुत्र तोताराम निवासी ग्राम बिहारीपुरा अब्दुल रहमान थाना केलड़िया जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया के कब्जे से 525 ग्राम अवैध चरस तथा दूसरे युवक जिसने अपना नाम अरविंद कुमार पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी ग्राम सीजोलिया थाना नवाबगंज जिला बरेली बताया के कब्जे से 459 ग्राम (कुल लगभग 1 किलो) अवैध चरस बरामद हुई ।दोनों ही युवकों के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है दोनों युवकों ने पहाड़ पानी से उपरोक्त अवैध चरस को खरीदना बताया* है जिस के संबंध में जांच की जा रही है।