Nainital ,नैनीताल – निर्वाचन आयोग की साईट जारी

0
219

कान्ता पाल / नैनीताल – भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरबीर सिंह ने नगर निगम सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
सिंह ने 1 जनवरी 2019 की अर्हता के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत 31 जनवरी 2019 को निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन की एक एक प्रति सभी राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध कराते हुए कहा कि निर्वाचक नामावयिों के प्रकाशन में विशेष सावधानी बरती गई है। उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी सामने आती है तो उसका तत्काल संज्ञान लेते हुए दूर किया जायेगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावलियां अपने स्तर से चैक करने को कहा। उन्होंने बताया कि काई भी नागरिक निर्वाचक नामावली में अपना नाम भारत निर्वाचन आयोग की साईट- www.nvsp.in पर चैक कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्राथमिकता से बूथ लेवल एजेन्टों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा।
सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में वोटर हैल्प लाईन लाॅच करते हुए जनपद सम्पर्क सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि वोटर हैल्प लाईन टाॅल फ्री नम्बर 1950 है, जिस पर निर्वाचक नामावलियों से सम्बन्धित व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी जानकारियाॅ प्राप्त की जा सकती हैं। श्री सिंह ने बताया कि जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 729156 है। उन्होंने बताया कि जनपद में 382926 पुरूष मतदाता, 346222 महिला मतदाता व 8 थर्ड जैण्डर मतदाता हैं।