Nainital :पार्षदो ने मिट्टी के तेल के लैंप जलाकर खराब स्ट्रीट लाइट का विरोध जताया

0
237

रिपोर्ट- कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल नगर पालिका पार्षदो ने विभिन्न वार्ड में लंबे समय से खराब स्ट्रीट लाइट का मुद्दा एक बार फिर उठाया है इस बार स्ट्रीट लाइट की समस्या पर सभासद नए-नए तरीके से विरोध कर रहे है। वार्ड के पार्षद पुष्कर बोरा ने स्थानीय लोग के साथ मिलकर वार्ड की खराब स्ट्रीट लाइट के पोलो में लैंप लगाए l पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में 2 किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट खराब है इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है समस्या को लेकर पालिका में कई बार अवगत कराया गया लेकिन पालिका अधिकारी द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला धरातल पर काम नही हुआ जिसके बाद उन्होंने मजबूरन बोतलो में मिट्टी तेल डालकर उसमें बत्ती लगाकर पोलो में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लैंप लगाएं और पालिका के खिलाफ विरोध दर्ज किया उन्होंने कहा कि रात के समय अंधेरा होने के कारण लोगों को लूटपाट और जंगली जानवर का खतरा बना रहता है इसका करण यह कदम उठाना पड़ा है ।