Nainital – नैनीताल बैंक ने कोरोना पीड़ितों के लिए पीएम एवं सीएम राहत कोष में दिए 25 लाख

0
100

रिपोर्ट-कांता पाल/नैनीताल – नैनीताल बैंक के अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा वे एक माह का वेतन और नैनीताल बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपने निजी स्रोतों से 14 लाख रुपये का योगदान कोविद 19 वायरस से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में देने निर्णय लिया है। नैनीताल बैंक ने इसके अतिरिक्त बैंक अपने कापेरिट समाजिक दायित्व की जिम्मेदारी उठाते हुए अपने सीएस आर कोष से 11 लाख ₹ कोरोना पीड़ितो के उपचार हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में देगा। नैनीताल बैंक के अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा वर्तमान कठिन वैश्विक आर्थिक मंदी और कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्तपन्न परिस्थितियों में भी नैनीताल बैंक अत्यंत उल्लेखनीय कार्य करते हुए बैक ने 8 प्रतिशत वृद्धि की है। उन्होंने कहा अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी नैनीताल बैंक देश सेवा के लिए तत्पर रहेगा।