रिपोर्ट – कान्तापाल/ नैनीताल -नैनीताल के भीमताल झील टापू में बने एक्वेरियम की खस्ताहाल होने और लगातार मर रही मछलियों का कारण जानने भीमताल पहचे प्राधिकरण सचिव हरबीर सिंह ने रखरखाव करने वाले ठेकेदार और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए जल्द बद से बदतर हो रहें एक्वेरियम को सुधारने के लिए कहा है।
आपको बता दे डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से भीमताल झील के टापू में पर्यटन को बढावा देने के मकसद से बनाए गए एक्वेरियम मछलियों के मरने और रखरखाव न होने के कारण बदहाल होता जा रहा है। जिस कारण सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा थी। आज प्राधिकरण सचिव ने दौरा कर अधिकारियों को एक्वेरियम भवन की रखरखाव को ठीक करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि पर्यटन सीजन से पहले एक्वेरियम की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुधार लिया जाएगा। एक्वेरियम में मछलियां डालने के बाद इसे सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।