Nainital :डबल इंजन की सरकार ने जनता त्रस्त :हरीश रावत

0
138

रिपोर्ट . कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल लोकसभा हाट सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत आज नैनीताल पहुंचे l नैनीताल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया l हरीश रावत ने रोड शो कर विपक्षियों को अपनी ताकत का अहसास कराया हरीश रावत के रोड़ शो कांगेसी कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो लोगो ने शिरकत की। रोड़ से के बाद उन्होने नैनीताल के रामसेवक सभा भवन से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा डबल इंजन की सरकार ने जनता त्रस्त है। जिसके चलते आज किसान से लेकर आम आदमी और व्यापारी, युवा परेशान है। रावत ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचो सीट पर भाजपा को हार की चिंता सताने लगी हैं। जिस कारण भाजपा अनर्गल बयानबाजी पर उतर आई है। हरीश रावत ने कहा की एक बार फिर से पहले की तरह ही आम आदमी और पहाडी किसानो, मजदूरों के मुददों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और जीत के बाद मध्य प्रदेश की तर्ज पर किसानों के कर्ज माॅफ करेगे वही देश से गरीबी मिटाने के लिए काग्रेस न्युनतम आय वाले लोगो को 72 हजार रू सालाना देगी। जिससे देश में लोगो की गरीबी दुर होगी साथ ही देश की अर्थ व्यवस्था भी मजबूत होगी।