Nainital – अल्मोड़ा जिल के द्वाराहाट में सादगी से मनाया गया स्याल्दे बिखौती मेला

0
416

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल -अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में बैसाखी का स्याल्दे बिखौती मेला मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है जिसमे लाखों की संख्या में लोग जुटते थे। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस वर्ष बिखौती मेला न होने से लोगो के चेहरों पर मायूसी नजर आ रही है। हर वर्ष मनाए जाने वाले इस धर्मिक अनुष्ठान में लगभग 100 गांवों के दल अपने अपने गाँव से ध्वजा लेकर यहां आते थे। हर गाँव से आने वाली ध्वजा में हजारों की संख्या में लोग होते थे। इस वर्ष कोरोना वायरस और सोशियल डिस्टेटिंग को ध्यान में रखते हुए मेला कमेटी के पदाधिकारियों और प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेला सादगी से मनाते हुए केवल परम्पराओ का निर्वहन करते हुए मेला स्थल पर ओड़ा भेट जाएगा। मेला स्थल पर गाँव से ध्वजा लेकर पहुचे लोगो ने एक एक करके ओड़ा भेंटने की रश्म अदा की गई।