रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल – मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की 10 टीमों ने बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जानकारी देते हुये डा0 रश्मि पंत ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बनभूलपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र में 413 घरों के 2218 परिवारों के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान संक्रमण से सम्बन्धित कोई लक्षण नही मिले। उन्होने बताया कि ललिल आर्य महिला इन्टर कालेज में 35 लोगों के सैम्पल भी लिये गये।
जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल एवं प्रयासों से सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय में नये उपकरणों की आमद शुरू हो गई है। जानकारी देते हुये सीएमओ डा0 भारती राणा ने बताया कि बेस चिकित्सालय को शासन द्वारा 4 बडे माॅनीटर तथा 4 छोटे माॅनीटर, 02 आक्सीजन कनसैन्टेट्र उपलब्ध करा दिये गये है। एक दो दिन में बेस चिकित्सालय को वेैंटीलेटर भी पहुच जायेंगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिल रही हेै कि होम डिलीवरी करने वाले गैस सिलेन्डरों की आपूर्ति करने वाले कर्मचारी मास्क व ग्लब्ज नही पहन रहे है तथा गैस डिलीवरी करने वाले वाहनों मे सेनेटाइजर भी नही है। उन्होेने कहा कि इस प्रकार की स्थिति से गैस सिलेन्डर डिलीवरी करने वाले कर्मचारियो के माध्यम से घरों तक कोरोना वायरस के पहुचने की सम्भावना है। उन्होने जनपद के सभी गैस एजेन्सी संचालकों को हिदायत दी है कि अनिवार्य रूप से गैस डिलीवरी करने वाले स्टाफ को मास्क, ग्लब्ज तथा सेनेटाइजर उपलब्ध करायें। श्री बंसल ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों, जिला पूर्ति अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिये है कि गैस वितरण करने वाले वाहनोें में यह सभी व्यवस्थायें चैक करें व्यवस्था ना पाये जाने पर सम्बन्धित वाहनों को सीज करते हुये सम्बन्धित गैस एजेन्सियों पर आपदा अधिनियम तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में आवश्यक कार्यवाही भी करेें।