रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल में पर्यटन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने के खिलाफ होटल एसोसिएशन के व्यवसायी लामबंद हो गए । होटल एसोसिएशन ने निर्णय लिया लिया है कि आज से होटल एसोसिएशन के सदस्य शाम 7 बजे से 9 बजे रात तक ब्लैक आउट करेंगे और कल से काले झण्डे लगाकर प्रशासन के नकारात्मक रवैये का विरोध करेंगे । एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर प्रसाशन इसके बावजूद नहीं माना तो होटलों को बन्द कर विरोध व्यक्त किया जाएगा ।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने सदस्यों की एक आकस्मिक बैठक बुलाई । मॉल रोड के एक होटल में हुई बैठक में अच्छी खासी संख्या में सदस्य पहुंचे । सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनके गेस्टों(पर्यटकों)को पुलिस द्वारा ‘नैनीताल फुल’ कहते हुए वाहन नहीं लाने दिया जा रहा है, जबकि यहां उनके पास पार्किंग के स्थल खाली हैं । होटल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि आयुक्त राजीव रौतेला, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन और एस.एस.पी.सुनील कुमार मीणा से सकारात्मक वार्ता व निर्देश देने के बावजूद पुलिस ने पर्यटकों के वाहन, हल्द्वानी रोड में बलदीयाखान, कालाढूंगी रोड में चार खेत और भवाली रोड में मस्जिद तिराहे पर रोक दिए हैं ।बैठक में तय किया गया है कि सभी सदस्य आज शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक होटल की बिजली बन्द कर ब्लैक आउट कर अपना विरोध जताएंगे । इसके बाद समाधान नहीं होने पर कल शुक्रवार से होटलों में काले झंडे लगाकर प्रशासन की नकारात्मक नीतियों का विरोध किया जाएगा । निर्णय लिया गया कि इतने पर अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो होटलों को बन्द करने का कड़वा/कठोर कदम भी लिया जाएगा ।
https://www.youtube.com/watch?v=eNstSJ10fzk