नैनीताल -पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

0
306

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल -नैनीताल के चारखेत में पिछले कई महीनों से आतंक का पर्याय बना गुलदार आज सुबह वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। गुलदार के पिंजरे में कैद होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बीते माह में गुलदार ग्रामीणों के करीब 10 कुत्ते व आधे दर्जन बकरियों को अपना निवाला बना चुका है।

आपको बता दे बीते कई माह से चारखेत में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी और उनके पड़ोस से दिन में ही गुलदार कई बकरियों और कुत्तों को अपना निवाला बनाया। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। गुलदार पूर्व में भी पिंजरे से बकरी खाकर बच निकला था। तभी से लगातार क्षेत्र.में पिंजरा लगा हुआ था आज सुबह गुलदार को पकड़ने में विभाग को सफलता हासिल हुई है।