रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – हल्द्वानी के काठगोदाम में शीश महल के समीप हाईवे पर 31 वर्षीय कमल रावत के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने से मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने कमल रावत को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन हाईटेंशन के चलते किसी की हिम्मत नहीं हुई वे कमल रावत के पास जाए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कमल रावत साइकिल से सड़क पर जा रहा था तभी हाईटेंशन तार कमल रावत के ऊपर टूट कर गिर पड़ा गिरते ही कमल रावत जमीन पर गिर पड़ा और पुरुष के शरीर में आग लग गई स्थानीय लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन तार में बिजली के करंट से आस पास खड़े होकर भी झटके लग रहे थे तत्काल ही लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर हाईटेंशन तार की लाइन को बंद कराया लेकिन तब तक कमल पूरी तरह से झुलस चुका था वही कमल के परिजनों का कहना है कि यह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है जो हमने अपने भाई को खो दिया है हम बिजली विभाग के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे इस पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग को जाती आज उनकी लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हो गया है वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।