Nainital – मुफ्त का खाना लेने आए नेपालियों के मिली नकदी

0
230

रिपोर्ट -कांता पाल / नैनीताल-  नगर के डीएसए मैदान में मुफ्त का राशन लेने के लिए आए नेपालियों के पास पुलिस को लगभग 1 लाख रुपये  की नकदी बरामद मिली। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन की ओर से यहां प्रतिदिन डीएसए मैदान में गरीबों को मुफ्त में भोजन कराने के साथ ही खाद्यान्न वितरित किया जाता है। जो विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी खाद्य पदार्थ के बंद पैकेट पुलिस वालों को मुहैया कराए जाते हैं जिन्हें प्रशासन गरीबों में बांट देते है। हर रोज की तरह नेपाली डीएसए मैदान में एकत्र हुए। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह खाद्यान्न सामग्री लेने के लिए आए हैं। इसी दौरान कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने नेपाली से बातचीत की तो नेपाली के पास ₹25000 से अधिक की नकदी बरामद हुई, वहीं एक अन्य नेपाली से पूछताछ की तो उसके पास भी लगभग ₹40000 की नकदी थी। उसने बताया यह पैसा उसके अन्य साथियों ने उसके पास जमा किया है। पुलिस ने सभी लोगों के नाम और पते नोट कर लिए हैं। ताकि जरूरतमंद लोगों का हक की राहत सामग्री इन्हें न मिल सके जो इसके वास्तव में हकदार है उस तक इसे पहुंचाया जा सके।