नैनीताल- महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डाली द्वारा गांव से सड़क पर लाया गया

0
123

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल भीमताल ओखल कांडा ब्लॉक के देना गांव में 28 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ग्रामीण द्वारा 9 किलोमीटर डोली के सारे मुख्य सड़क पर लाया गया यहां से गाड़ी द्वारा कमला देवी को राजकीय प्राथमिक अस्पताल पार्टी चंपावत ले गए वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार ग्राम सभाएं धेना, पजैना, कूकना, केड़ा गांव के ग्रामीण आज तक सड़क और स्वास्थ सुविधाओं से वंचित है हालांकि पूर्व की सरकार सभी मांगों उचित करवाई चुकी है लेकिन वर्तमान सरकार ने  ग्रामीणों की अनदेखी की है जबकि यह क्षेत्र में विधायक राम सिंह केड़ा का भी गांव है लेकिन लेकिन राज्य सरकार की इस अनदेखी के चलते हैं ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है जिस कारण सड़क मार्ग तक सब्जी लाने या मरीजों को पहुंचाने में बड़ी समस्या हो रही है राज्य सरकार धरातल में कोई कार्य नहीं कर रही है जिस कारण यहां के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीणों का आरोप लगाया कि आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से एक आंदोलन किया जाएगा ताकि राज्य सरकार एक दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र की ओर  भी ध्यान दें ।