Panipat- पुलिस ने राहगीरों को गनप्वाइंट पर लूटने वाले गिरोह को पकड़ा

0
391

पानीपत – गन प्वाईट पर राहगीरों को लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को रविवार देर साय सीआईए-टू पुलिस टीम ने काबु करने मे सफलता प्राप्त की है।।

सीआईए-टू टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के बाद टीम ने तीन संदिग्ध किस्म के अज्ञात युवक हथियार के बल पर सोदापुर से जाटल रोड पर राहगीरो को लूटने की फिराक मे है। सूचना के आधार पर आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस टीम ने अपनी सरकारी गाडी के उपर लगी बत्ती को उतारा व अंदर की सभी लाईटे बंद कर ली। सीआईए-टू की टीम सोदापुर से जाटल रोड पर करीब दो किलोमीटर चली तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने एक दम से रोड पर आ पुलिस की गाडी को रूकवाया जो एक लडका अपने हाथ में लिये सरिये को तान कर गाडी के सामने खडा हो गया व दुसरे लडके ने एक दम से ड्राईवर की तरफ जाकर गाडी की खिङकी खोल ड्राईवर की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और कहने लगा जो कुछ ले रहे हो निकाल दो नहीं तो गोली मार दूंगा। इतना सुनते ही बीच वाली सीट पर बैठे आरोपी ने गाङी की अन्दर की लाईट आन कर दी। आरोपी गाडी मे पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को मोके पर ही काबु करने मे सफलता प्राप्त की। आरोपियों के कब्जा से मौकें पर एक देशी पिस्तोल,एक राड व एक टार्च बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान विक्की उर्फ नवीना पुत्र मनु, दीपक पुत्र ज्ञानी राम व बलवान पुत्र जगना निवासी गढी सिकन्दरपुर पानीपत के रूप मे बताई। आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन मे भा.द.स की धारा 398, 401 व25-54-59 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।