पानीपत -गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के भतीजे सहित 5 मिले कोरोना पाॅजिटिव

0
57

रिपोर्ट- प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -पानीपत जिले में रविवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए। समालखा के झट्‌टीपुर स्थित कंपनी के तीन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए। इसमें हथवाला राेड पर रहने वाला एक 30 साल का एक युवक गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का भतीजा भी है। वहीं, दिल्ली से नौल्था आई एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है। एक मामला सेक्टर-13/17 का है, जो तीन दिनों से मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज करने वाले डॉक्टर सहित अस्पताल के 7 स्टाफ को क्वारेंटाइन में भेज दिया है।

युवक की फैमिली के 15 सदस्यों के भी सैंपल लिए हैं। सभी क्वारेंटाइन कर दिए हैं। जिले में कोरोना के केस बढ़कर अब 83 हो गए। इसमें से 24 एक्टिव हैं, शेष इलाज के बाद घर लाैट चुके हैं। पिछले दो दिनों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, एक सप्ताह में 21 केस हो चुके हैं।

सेक्टर-13/17 का एक युवक 4 जून से मॉडल टाउन स्थित निजी अस्पताल में एडमिट था। उसे खांसी-जुकाम के लक्षण थे। 5 जून को उसका सैंपल निजी लैब भेजा गया। रविवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद परिजनों ने युवक को जीटी रोड स्थित पार्क अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखर जाएगी।

नौल्था गांव 33 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। ये 5 जून को दिल्ली से अपने घर गांव नौल्था आई थी। इसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। इसने सिविल अस्पताल में एतियातन तौर पर अपने सैंपल ‌कराए थे। रविवार को उसके सैंपल रिपोर्ट की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है । उसके संपर्क में आने वाले 4 लाेगाें के सैंपल लिए हैं। नौल्था गांव में कोरोना का ये दूसरा मामला है। इससे पहले 23 मार्च काे एक महिला यहां पाॅजिटिव पाई गई है। दिल्ली से मिलने वाला ये कुल 35वां केस है l  सीएमओ डाॅ. संतलाल वर्मा ने बताया कि जिले में अभी 24 एक्टिव केस है। जबकि टाेटल 83 केस हाे चुके हैं। इसमें 56 की रिकवरी हाे गई है ताे वहीं 3 की माैत भी हुई है। शनिवार काे पानीपत के एक युवक की काेराेना से मृत्यु हुई है उस केस काे अभी तक जिले में नहीं जाेड़ा गया है। उन्होंने बताया कि 4 अस्पताल काेराेना पाॅजिटिव मामलाें का ईलाज कर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने उनके अस्पताल की जांच की जा चुकी है। इन 4 अस्पतालाें में सिग्नेस अस्पताल, प्रेम अस्पताल, पार्क अस्पताल और रविंद्रा अस्पताल शामिल है। सेक्टर-13,17 का युवक पाॅजिटिव मिला है। वह जिले का पहला केस हाेगा जिसका निजी अस्पताल में इलाज चलेगा।