रिपोर्ट -प्रवीण भारद्वाज/पानीपत – तहसील कैंप में फतेहपुरी चौक के पास बिजली फाॅल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े सूर्या कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई है और उसकी शादी भी 5 महीने पहले ही हुई थी। लाइन में आए करंट ने कर्मचारी को चिपका कर फिर झटके से नीचे फेंक दिया। नीचे खड़े कर्मचारी घायल कर्मचारी साथी को पास के ही एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिजली अधिकारियों को भी घटना की सूचना मिल गई। वह भी सिविल अस्पताल में पहुंच गए। साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया दिया गया।
जिस समय लाइन का फाॅल्ट ठीक किया जा रहा था, पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद की हुई थी। आसपास की सभी स्ट्रीट लाइट भी बंद की हुई थी। इसी दौरान किसी ने स्ट्रीट लाइट जला दी। जिस कारण लाइन में भी करंट आ गया। जिस जगह स्ट्रीट लाइट जलाई गई थी, वह किसी अन्य लाइन से चलती थी। उससे अन्य स्ट्रीट लाइट भी जुड़ी हुई थी। इनमें से कइयों के कनेक्शन फाल्ट वाली लाइन से ही जुड़े थे। इस तरह से एक दूसरी लाइन से करंट आ गया। लाइन में करंट आते ही दीपक उससे चिपक गया। सिटी सब डिवीजन के जेई जतिन जांगड़ा ने बताया कि लाइन में किस कारण से फॉल्ट आया इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।