पानीपत – सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर सरकार से नाराज कर्मचारियों का प्रदर्शन

0
59

रिपोर्ट- प्रवीण भारद्वाज /पानीपत -सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया l पानीपत के लघु सचिवालय के सामने आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर ,अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग व पीटीआई अध्यापकों ने सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने लंबे समय से धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों का समर्थन भी किया । सर्व कर्मचारी संघ ने कहा कि जल्दी कर्मचारियों की मांगें  पूरी नहीं की गई तो वह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगें ।

सरकार की नई नीतियों के खिलाफ आज जहां पूरे प्रदेश में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी विभाग के कर्मचारी नाराजगी स्वरूप प्रदर्शन कर रहे हैं। वही पानीपत के लघु सचिवालय के सामने भी सर्व कर्मचारी की संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ ने लघु सचिवालय के सामने पिछले 60 दिन से धरना दे रहे हटाए गए पीटीआई अध्यापकों का समर्थन किया और कहा कि जब तलक सरकार द्वारा उनकी नौकरी की बहाली नहीं की जाती वह उनके समर्थन में साथ हैं । इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जल्द कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें ,आशा वर्कर ,आंगनवाड़ी वर्कर व सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाएं । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सरकार उनके ऊपर दबाव बना रही है।