पानीपत – नाराज गौभक्तों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया 

0
78

रिपोर्ट- प्रवीण भारद्वाज /पानीपत  – पानीपत के लघु सचिवालय में पहुंचे गौभक्तों ने पुलिस द्वारा उनके ऊपर दर्ज किये गये मुकदमे वापिस लेने की अपील की। बीते दिनों गौभक्तों द्वारा एक मीट से भरी गाड़ी के चालक की पिटाई की गई थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। चालक की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों  के खिलाफ मामला दर्ज किया था । नाराज गोभक्तों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शहर में मीट की दुकाने बंद  नहीं हुई और उनके मुकदमें  वापिस नहीं लिए गए तो वह सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे।

औद्योगिक नगरी पानीपत की एक सीमा साथ लगते प्रदेश उत्तरप्रदेश से लगती है  जिसके कारण पशु तस्कर इसका फायदा उठाकर अवैध रूप से मीट की सप्लाई पानीपत में करते है। पुलिस द्वारा इन पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है लेकिन तस्कर अपनी हरकतों से  बाज नहीं आ रहे जिन्हे रोकने के लिए गौभक्त भी सड़को पर व् साथ लगती सीमा युमुना क्षेत्र का दौरा  करते रहते है। पिछले दिनों गौभक्तों  ने एक मीट से भरी गाड़ी पकड़ी और उसमे गौमांस भरा बताया l  .मौके पर पहुंचे नाराज गौभक्तों ने गाडी चालक  की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस को की थी। स्थानीय पुलिस ने जाँच में गाडी में गौमांस होने से इंकार कर दिया और मीट गाड़ी मालिक के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के बाद बीते  रोज 8 युवाओं को मारपीट के आरोप में काबू किया है। जिससे नाराज आज गौभक्त पानीपत लघु सचिवालय पहुंचे और  पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने ऊपर लगे मुक़दमे रद्द करने की मांग की। वहीं  इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि जो मारपीट के असली दोषी हैं  उन्हें ही गिरफ्तार किया गया है ।