रिपोर्ट –प्रवीण भारद्वाज/पानीपत – पानीपत पुलिस के लिए सिरदर्द बने चेन स्नेचिंग व् लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है । पिस्तौल के दम पर राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे । गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने पानीपत जाटल रोड से पांचो आरोपियों को काबू किया है l लूट की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ है । पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लेकर स्नेचिंग व् लूट का सामान व् वारदात में इस्तेमाल हथियारों की तलाश शुरू कर दी है ।
पानीपत पुलिस को लम्बे समय से शहर में होने वाली चेन स्नेचिंग व् लूटपाट की वारदातों में संलिप्त अपराधियों की तलाश थी। स्थानीय पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। प्रारम्भिक जाँच में आरोपियों ने सोनीपत ,जींद ,करनाल ,पानीपत में वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है l डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सभी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि स्नेचिंग व् लूट का सामान व् वारदात में इस्तेमाल हथियारों की तलाश की जा सके।