रिपोर्ट-प्रवीण भारद्वाज/पानीपत – बीते दिनों पानीपत के 8 मरला चौंक पर एसपीओ को टककर मारकर फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बदमाश गिरोह के 4 अन्य साथियों को सीआईए की टीम ने काबू किया है । पुलिस ने प्रदेश भर मे लूट ,स्नेचिंग ,एटीएम लूट की 14 वारदातो का खुलासा किया है । पानीपत में भी इस गिरोह ने 8 वारदातों को अंजाम दिया है । गन्नौर में एटीएम काटकर 53 लाख लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था । पुलिस को जाँच के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है ।
पानीपत के 8 मरला चौंक पर बीते 3 तारीख को पानीपत पुलिस नाका लगाकर चेकिंग अभियान चला रही थी कि तेज गति से आये एक कार चालक ने एक एसपीओ जोगिंद्र व् एक ईरिक्शा चालक को टककर मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया था। बाद में इलाज के दौरान एसपीओ मौत गयी थी। पुलिस ने इस मामले में सावन नामक एक आरोपी किया था,रिमांड के दौरान पुलिस को सावन के गिरोह की जानकारी मिली और पता चला कि हादसे के समय आरोपी की गाड़ी में पिस्टल भी थी। जिसे आज सीआईए की टीम ने सावन के चार अन्य साथियों के साथ बरामद किया। आज प्रेसवार्ता कर डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया की इस गिरोह के लोग लम्बे समय से प्रदेश भर में लूट ,स्नेचिंग ,एटीएम लूट की 14 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है ,जिनमे गनौर में एटीएम काटकर 53 लाख रूपए लूटने की वारदात भी शामिल है। पुलिस ने जानकारी दी की गिरोह ने 8 वारदात करने की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस जाँच में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।