Sainz:सैंज घाटी की बेहतर कलाकार रजनी के निधन पर जताया शोक

0
377

रिपोर्ट-मीनाक्षी/सैंज-सैंज घाटी के शांघड़ निवासी रजनी की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूब गया है। बांकी चंद्रा गीत में चंद्रा का किरदार निभाने वाली रजनी का सडक़ दुर्घटना में देहांत हो गया । रजनी 20 वर्ष की आयु में ही अलविदा कह गई। रजनी ने बांकी चंद्रा गीत के अतिरिक्त प्रसिद्ध गीत हवा लागी चंडीगढ़ री में भी सह नायिका की भूमिका निभा चुकी थी। रजनी ने बांकी चंद्रा गीत में अपने अभिनय व नृत्य से अपनी अलग पहचान बनाई थी। शांगढ निवासी मनोज शर्मा, पूर्व प्रधान घूंघर मल, राकेश चौहान, रमेश चौहान ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लीलाधर चौहान ने कहा
कि हमने पहाड़ी संगीत जगत की बेहतरी अदाकारा को खो दिया है भगवान उनकी आत्मा को शांती दे व परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । हम सभी कलाकार रजनी चंद्रा को हमेशा याद करेंगे।