Sainz:व्यापारी विकास समिति सैंज करेगा मेला कमेटी का भरपूर सहयोग:सुरेश

0
292
कैप्शन-बैठक के पश्चात सामूहिक चित्र में सैंज व्यापारी विकास समिमि के सदस्य

रिपोर्ट-मीनाक्षी/ सैंज- जिला स्तरीय सैंज मेले को लेकर जहां मेला कमेटी ने कमर कस ली है वहीं व्यापारी विकास समिति ने भी सैंज मेल के सहयोग के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया है। व्यपारी विकास समिति सैंज की बैठक
प्रधान सुरेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कमला माता  मंदिर सैंज में हुई। बैठक में सैंज के व्यापारी वर्ग ने अपनी समस्याओं को उठाया। जिस को निपटाने के लिए व्यपार विकास समिति द्वारा कड़े कदम उठाने का प्रावधान किया गया। बैठक को संबोंधित करते हुए व्यपार विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि आगमी 4 मई से मनाए जाने बाले सैंज मेले के आयोजन के लिए व्यापारी वर्ग का भरपूर सहयोग मेला कमेटी सैंज को मिलेगा।। उन्होंने कहा कि  अभी हाल ही में सैंज विकास समिति का गठन हुआ है और कम समय में विकास समिति समय- समय पर सभी व्यपारी वर्ग की समस्या का समाधान करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा । इस बैठक में विकास समिति के सलाहकार गोविन्द सिंह ठाकुर, महासचिव मोती राम, उप प्रधान लालदास उपस्थित रहे। विकास समिति की बैठक हर माह की 20 तारीख को आयोजित की जायेगी।