चंडीगढ़ – 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ी गई चंडीगढ़ की एसडीएम शिल्पी पातर को जिला अदालत ने रविवार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। हालांकि सीबीआई ने उनका दो दिन का रिमांड मांगा था। सीबीआई ने SDM को मौके पर पकड़कर केस दर्ज किया है।
बता दें कि शिल्पी ने शिकायतकर्ता को किसी अफसर के पास जाने के लिए कहा था और ये भी कहा था कि वहां उसका काम बन जाएगा। अब सीबीआई उस अफसर की इस केस में भूमिका की जांच कर रही है। सीबीआई के सरकारी वकील पीके डोगरा ने कहा कि इस केस में कुछ हाई रैंक वाले अफसरों के नाम भी सामने आ सकते हैं, इसकी शिल्पी से अभी पूछताछ करनी है। वहीं, उनके साथ पकड़े गए बिचौलिये फन रिपब्लिक के जीएम जीएस बराड़ को भी एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। शिल्पी के पति धीरज दत्त को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने उनके रिमांड की मांग नहीं की थी।
गौरतलब है कि सीबीआई ने एक दिन पहले शिल्पी को 50 हजार की रिश्वत के साथ दबोचा था। शिकायतकर्ता तरसेम से किसी प्रापर्टी की सील खोलने के नाम पर शिल्पी रकम ले रही थी। सीबीआई के आने पर शिल्पी के पति धीरज ने कैश एकदम छिपा लिया था। सीबीआई को शिल्पी के घर से नगदी और लाखों के गहने बरामद हुए हैं।