Sonipat:फर्नीचर मालिक की पांच हजार के लेनदेन में गोली मारकर हत्या

0
196

रिपोर्ट -सुरेन्द्र पवार/सोनीपत- शहर के देवडू रोड स्थित नर्सरी के सामने वेल्डिंग की दुकान पर बैठे फर्नीचर दुकान मालिक की पांच हजार के लेनदेन में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को पल्सर बाइक पर सवार होकर आए हमलावर ने अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर एक आरोपी के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक भी लूटपाट के पांच मामलों मेें नामजद रहा है।
गांव देवडू निवासी यामीन उर्फ मीनू (33) देवडू रोड पर नर्सरी के पास खत्री वुड्स वक्र्स के नाम से फर्नीचर की दुकान चलाता था। वह शुक्रवार सुबह घर से दुकान पर आया था। सुबह करीब सवा 11 बजे वह पड़ोस में वेल्डिंग की दुकान पर बैठा था। उसके आसपास वेल्डिंग की दुकान पर काम करने वाले अन्य कर्मी भी थे। इसी बीच एक युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर यामीन के पास पहुंचा। उसने यामीन के पास अचानक पिस्तौल निकाली और उसके सिर से सटाकर दो गोली मार दी। अचानक हुई वारदात के बाद दुकान पर बैठे कर्मी घबरा गए और भाग गए। इसी बीच युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। बाद में यामीन को सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने यामीन को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद डीएसपी डा.रवींद्र कुमार, सदर थाना प्रभारी वजीर सिंह व सीआईए-2 प्रभारी विवेक अपनी टीम के साथ अस्पताल में पहुंचे। पुलिस ने यामीन के भाई यासीन के बयान पर मूलरूप से गांव चिटाना फिलहाल इंडियन कालोनी निवासी प्रवीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। यासीन ने बताया कि प्रवीन स्टील का काम करता है। उसने उनके घर पर स्टील का काम किया था। जिसमें उसके भाई यामीन के साथ प्रवीन का पांच हजार रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिश में ही उसके भाई की हत्या की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मृतक यामीन का भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। वह लूट के पांच मामलों में नामजद हुआ था।
थाना सदर प्रभारी वज़ीर सिंह ने बताया कि दुकान पर बैठे फर्नीचर दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के भाई ने स्टील का काम करने वाले युवक पर पांच हजार के लेनदेन में हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।