Nainital – नैनीताल के दुरस्त क्षेत्रों के गाँव-गाँव जरूरतमंद परिवारों को बांटी राहत सामग्री

0
155

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल  – कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के चलते नैनीताल के दूरस्थ गाँव के गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इन दूरस्थ गाँव के लोग नैनीताल आकर होटलों, दुकानों में काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। लॉक डाउन से इन गरीब परिवार के लोगों को राहत देने के लिए नैनीताल शेरवानी होटल की तरफ से गाँव – गाँव जाकर जरूरतमंद 75 परिवारों को राहत देते हुए राशन सामग्री वितरित की गई। शेरवानी के जीएम गोपाल दत्त ने ग्राम प्रधान के साथ जरूरतमंदों के घर घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाई। उन्होंने कहा कि दूर दराज के गावों में राहत सामग्री नही पहुच पा रही इसलिए उन्होंने गाँव गाँव जाकर गरीब परिवारों को चिन्हित कर राहत सामग्री बाटने का प्रयास किया है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।