हरिद्वार -उफनती गंगा में तिनके की तरह बह गई कई गाड़ियां

0
136

रिपोर्ट -कांता पाल /हरिद्वार -उत्तरी हरिद्वार में दोपहर तीन बजे के बाद हुई भारी बारिश ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। हरिद्वार में जहां भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव, घरों में पानी घुस गया तो वही तो वही शमशान घाट के पास सूखी नदी में अचानक आए बारिश के पानी आने से पार्किंग में खड़ी कई कारें गंगा में बहकर गंगा नदी में समा गई।
सड़कों पर जलभराव और लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है। गंगा में तैरती कारों को देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया है। इस अप्रत्याशित बारिश से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए लोगों से सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की अपील की है।