नैनीताल -नशे और अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

0
65

रिपोर्ट – कांता पाल /नैनीताल – उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल  बीनू गुलयानी द्वारा आज राजकीय औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्थान, पाइंस  नैनीताल  में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ के संबंध में जागरूकता शिविर  का आयोजन किया गया l शिविर के दौरान छात्र- छात्राओं  को  नशे से मुक्त समाज में विशेष भूमिका हेतु प्रेरित कर नशे से हो रही समाज मे हानि के बारे में अवगत कराया गया तथा नशे की रोकथाम हेतु नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिविर का संचालन कर सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम 2003  की पूर्ण जानकारी दी गई। छात्रों से युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते मामलों व नशे से संबंधित शारीरिक एवम सामाजिक दुष्प्रभाव,संबंधित दंडात्मक प्रावधान के विषय पर भी जानकारी दी गई, जागरूकता शिविर में छात्रों को खेल के प्रति अग्रसर होने के लिए भी प्रेरित किया गया। छात्रों द्वारा वाद- विवाद, कैरम, शतरंज, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य बी. के. जोशी तथा रवि वर्मा उपस्थित रहे।