नैनीताल-कैंची धाम में बाबा के दर्शनों के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0
104

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल-नैनीताल स्थित कैंची धाम भक्तों के जयकारों से गूंज उठा है। भक्त सवेरे तीन बजे से लंबी कतार में लगकर बाबा नीब करोरी के दर्शन को बेताब दिखे। इस वर्ष लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है। भक्त लंबी लंबी कतारों में बाबा के दर्शन करने को पहुँचे हैं । वहीं पुलिस की टीम भी चप्पे चप्पे पर तैनात है जो व्यवस्था को संभालने में जुटी है। वहीं अत्यधिक भीड़ के कारण कई भक्त लंबी कतार के आगे ना बढ़ने से और पुलिस की व्यवस्था से नाराज भी दिखे।
देश के छोटे से प्रदेश उत्तराखंड में नैनीताल से 18 किलोमीटर दूर शिप्रा नदी के तट पर कैंची गांव में एक धाम है जहाँ एक छोटा सा मंदिर बनाया गया था। आज उस मंदिर का स्वरूप मान्यताओं और चमत्कारों के चलते आलीशान हो चुका है।  दिल्ली से अल्मोड़ा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 87 ई पर वैली में बने इस मंदिर को आध्यात्म का गढ़ माना जाता है।
मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह के अनुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे बाबा नीब करौरी महाराज को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को मालपुआ  का प्रसाद बांटना शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं में उत्साह इस कदर है कि भीषण गर्मी के बावजूद लोग सुबह से लाइन में लग कर बाबा के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।