नैनीताल – भीमताल में 16 से 21 जुलाई तक धूमधाम से मनाया जाएगा हरेला मेला

0
7

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल- उत्तराखंड में लोक परम्परा कृषि व सुख समृद्धि पर आधारित हरेला पर्व का अपना अलग ही महत्व हैं। इस त्यौहार वर्ष को सबसे खुशहाली वाला दिन मनाया जाता है, इसी  कारण भीमताल में कई दशकों से हरेले मेला का आयोजन हो रहा है। नगर पालिका के तत्वावधान में 6 दिन तक लगने वाले हरेला मेले की तैयारी को लेकर भीमताल के विकास भवन में भीमताल विधायक वह एसडीएम के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। 16 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाले इस मेले में कई समितियां का गठन किया गया।

पहली बार नगर पालिका बनने पर हरेले मेले का आयोजन किया जा रहा है l वही भीमताल के रामलीला मैदान में आदर्श रामलीला कमेटी के सहयोग हरेले मेला का आयोजन होता है ।वही पुलिस प्रशासन द्वारा  मेले में आए व्यापारियों  का वेरिफिकेशन किया जाएगा साथ ही  मेले की शुरुआत  की जाएगी यह मेला हरियाली का प्रतीक के रूप में  मनाया जाता है l कई सालों से यह मेला  भीमताल के  रामलीला मैदान में मनाया जा रहा है। आयोजकों द्वारा भीमताल के आसपास के क्षेत्रों में पेड़ पौधे लगाने के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को मंच के माध्यम से दिखाया जाएगा, ताकि लोगों को  यहां की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिले।