नैनीताल -फिल्म हॉस्टल के सह अभिनेता सुबीर गोस्वामी का निधन  

0
99

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – फिल्मी एक्टर एवं रंगकर्मी सुबीर गोस्वामी का निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सुबीर गोस्वामी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी परिजन सुशीला तिवारी बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आपको बता दे की सुबीर गोस्वामी ने वेरी जॉन के इंस्टीट्यूट से एक्टिंग कोर्स किया था। और उसके बाद मुंबई में किस्मत आजमाने के लिए पहुंचे जहां बड़े पर्दे पर एक फिल्म हॉस्टल में उन्होंने अभिनय भी किया। उसके बाद मिशन टाइगर मूवी में भी काम किया। कई सीरियल में भी काम करने के बाद वापस दिनेशपुर आ गए। दिनेशपुर आकर निर्देशन का काम किया और थिएटर के पीछे अपना समय देने लगे।। ताजमहल का ठेका, अंधा युग जैसे प्रसिद्ध नाटक  निर्देशन का कार्य किया। एक बांग्ला मूवी जोमलीला उन्होंने बनाई।।  बचपन से ही वे थिएटर के प्रति, बांग्ला जात्रा गान की प्रति रुचि रखते थे।। बांग्ला जात्रा गान में अभिनय के साथ-साथ हिंदी नाटकों में भी बचपन से ही एक्टिंग किया।। डॉक्टर अभिजीत मंडल द्वारा निर्देशित नाटक अग्निरथ से उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बनाई राष्ट्रीय नाटक प्रतियोगिता में इस नाटक में उन्हें चरित्र अभिनेता अवार्ड भी मिला इस नाटक को द्वितीय पुरस्कार भी मिला था।।