नैनीताल -2 घंटे तक हवा में लटकी रोपवे

0
94

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) भारत सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुपालन में मुख्यालय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF ) नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न रोपवे में संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया। जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित नैनीताल रोपवे में 15 वीं वाहिनी , राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के निर्देशन में संयुक्त मॉक अभ्यास के दौरान भारत सरकार के निर्देशों पर एनडीआरएफ की टीम की ओर से रोपवे में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान केबल कार को तकरीबन 2 घंटे तक हवा में लटकने के बाद उसमें फंसे यात्रियों को रस्सियों के सहारे सकुशल रेस्क्यू कर जमीन पर लाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान  2 घंटे तक रोपवे को पर्यटकों के लिए बंद रखा गया।
आपको बता दें कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या देखते हुए नैनीताल में प्रत्येक वर्ष रोप की सुरक्षा की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल की जाती है। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी के चलते पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।