नैनीताल -38 केंद्रों पर 19 हजार अभ्यर्थी देंगे यू-सेट की परीक्षा

0
105

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय ने 6 साल बाद कल होने वाली उत्तराखंड पात्रता परीक्षा (यू-सेट) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसके लिए कल 7 जनवरी को होने वाली परीक्षा में 38 केंद्रों पर 18 हजार 913 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। करीब छह वर्ष बाद होने जा रही परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा में करियर बनाने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह है।
यू-सेट सचिव कुमाऊं विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा में 1028, बागेश्वर में 486, चंपावत में 398, देहरादून में 4499, गोपेश्वर में 606, हल्द्वानी में 3919, हरिद्वार में 1311, कोटद्वार में 553, नैनीताल में 647, पंतनगर में 1025, पिथौरागढ़ में 990, रुड़की में 1313, रूद्रप्रयाग में 337, श्रीनगर गढ़वाल में 699, टिहरी गढ़वाल में 244, उत्तरकाशी में 858 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर विशेष टीमें गठित की गई हैं। परीक्षा को पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ आयोजित किए जाने के लिए कमेटियां गठित की गई हैं। परीक्षा को लेकर प्रदेश के शिक्षित युवाओं में खासा उत्साह है। यही कारण है, कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर तलाश रहे करीब 19 हजार युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है।