नैनीताल -आंधी तूफान से एक विवाह समारोह में 8 लोग हुए घायल

0
235

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – सोमवार की रात तेज आंधी तूफान के बाद आई बारिश से जहां एक और लोगों ने भीषण गर्मी से राहत की सांस ली तो वही इस आंधी तूफान के कारण एक विवाह समारोह में भी टेंट उड़ने के बाद भगदड़ मच गई l आंधी तूफान ने विवाह समारोह में जमकर कहर बरपाया l आपको बता दें कि सोमवार की रात ग्राम गैवुआ स्थित एक रिजॉर्ट में विवाह समारोह के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे बताया जा रहा है कि कन्या पक्ष के लोग काशीपुर के रहने वाले थे तथा वर पक्ष के लोग मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं l विवाह समारोह के दौरान अचानक आए तेज आंधी तूफान ने इस विवाह समारोह में जमकर कहर बरपाया आंधी तूफान के चलते मौके पर भगदड़ मच गई लेकिन इसी बीच तेज हवाओं की चपेट में रिजॉर्ट में लगा टेंट हवा में उड़ गया l मौके पर कुछ लोग भागते हुए अपनी जान बचाते हुए दिखाई दिए तो वहीं  8 से अधिक लोग टेंट की चपेट में आने से घायल हो गए घायलों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के प्राइवेट अस्पताल बृजेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया l मामले में अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि उनके अस्पताल में 8 मरीज घायल अवस्था में आए थे जिसमें कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है जबकि कुछ घायल मरीजों का उपचार चल रहा है ‌l