नैनीताल -नगर की समस्याओं को लेकर आप ने किया धरना प्रदर्शन

0
105

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नगर निकाय चुनावों की आहट आते ही नैनीताल में आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड़ में आ गई है। आज आम आदमी पार्टी ने आला अधिकारियों को नैनीताल में बैठने की मांग के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पंत पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि शहर में सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसे की बंदरबांट चल रही है लेकिन सब चुप हैं। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने कहा नैनीताल की सड़कों पर आम जनमानस का पैदल चलना दूभर हो गया है। सड़कों में दौड़ते वाहन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे है। तो वही नारायण नगर में जबरन कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाया जा रहा है जो निंदनीय है। आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर में पार्किंग विकसित करने में सरकार नाकाम रही है। पानी के बिलों में हर वर्ष साढ़े 12 प्रतिशत की वृद्धि कर आम जनमानस की कमर तोड़कर रख दी है। अगर जल्द ही प्रदेश सरकार सरकार ने जनता की सुध नहीं ली तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।