रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – देश में विगत कुछ दिनों से बनी आपात स्थिति की संभावनाओं के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार कैंची धाम नीब करोरी बाबा मंदिर में संवेदनशीलता को देखते हुए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।
मॉक ड्रिल के पूर्व सभी सुरक्षा एजेंसियों SSB, ATS, IRB, PAC, QRT, TP, SDRF, FIRE UNIT, WT तथा स्थानीय पुलिस बल को निर्देशित एवं ब्रीफ किया गया और समस्त टीमें त्वरित रूप से अपने-अपने टास्क में सक्रिय हुईं। इस दौरान मंदिर समिति के पीए सिस्टम के माध्यम से श्रद्धालुओं को सूचित किया गया कि यह एक मॉक ड्रिल है और उन्हें दिए गए निर्देशों का पालन करना है। ATS टीम ने फील्ड क्राफ्ट की तकनीक के माध्यम से संदिग्ध कमरे तक पहुंच बनाई। SSB टीम ने इनर और आउटर कॉर्डन लगाकर क्षेत्र को सुरक्षित किया। ऑपरेशन के दौरान 03 आतंकवादी मौके पर ढेर कर दिए गए एवं 02 घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए।
SDRF और QRT टीमों द्वारा घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया तथा मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।