नैनीताल -जनपद में बार बार आ रहे भूकंप को लेकर प्रशासन की बैठक

0
124

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद मे विगत दिनों में 2 बार आए भूकंप के झटकों को गंभीरता लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनपद स्तर पर आईआरएस प्रणाली के साथ कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल में भूकंप आपदा राहत बचाव की रोकथाम हेतु मॉक अभ्यास/ पूर्वाभ्यास अभियान की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में भूगर्भीय घटनाओं के कारण आ रहे भूकंप तथा किसी उच्च मापकता के भूकंप की संभावित घटनाओं की पूर्व तैयारियों, प्रतिवेदन एवं राहत समन्वय कार्यों का उच्चतम स्तर बनाए रखने हेतु सम्बन्धित विभाग अपने-अपने आपदा से सभी उपकरणों को हर हाल में पहले से ही सुरक्षित करते हुए प्लानिंग करना सुनिश्चित करे। ताकि आपदा के समय समय पर राहत और बचाव कार्य किए जा सके। उन्होंने आपदा अधिकारी को निर्देश दिये हैं वे सभी तहसीलों में मॉक अभ्यास/ पूर्वाभ्यास अभियान की तैयारियां करना सुनिश्चित करें ताकि सम्बन्धित आपदा से जुड़े समस्त विभाग आपदा के दौरान राहत एवं बचाव के कार्यों को भली-भांति समझ सके।