नैनीताल- खाद्य पदार्थ और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी

0
108

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल नैनीताल के बाजार में आज फ़ूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफ.एस.एस.ए.आई.)विभाग ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर छापेमारी की। टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की है । वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त की तरफ से आए निर्देश और डी.एम.के आदेशों के क्रम में बीते रोज हल्द्वानी और रामनगर और आज भीमताल, भवाली और नैनीताल की मल्लीताल बाजार की चेकिंग की जा रही है। इसमें मुख्यतया खोया, पेठा, बतासे, पतीसा और मिठाई आदि को चैक किया जा रहा है। टीम ने बाजार के कुछ रेस्टोरेंट के फूड सैंपलिंग की और राशन की दुकानों में बिक रहे सामान को भी चैक किया। टीम ने दुकान की साफ सफाई और वहां चलते निर्माण कार्य पर भी चालानी कार्यवाही की है। ये भी बताया कि मिठाई जैसी खाने की वस्तुओं पर डेट (तारीख) मेंशन करने की बाध्यता को विभाग ने खत्म कर दिया है। कहा कि सैम्पल फेल होने पर 3 से 5 लाख तक की पेनल्टी का प्रावधान है। इस मौके पर उनके साथ नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी, एस.आई.प्रियंका मौर्या समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।