नैनीताल- अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

0
230

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – सरकार पहाड़ों में जमीनों पर हो रहे कब्जों पर सख्त है। नैनीताल के बारापत्थर में आज वन भूमि में घोड़ा चालकों द्वारा बनाई गई अवैध झोपड़ियों को प्रशासन द्वारा हटाया गया l
वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग के एसडीओ राजकुमार का कहना है कि बारह पत्थर क्षेत्र में घोड़ा चालकों द्वारा वन भूमि से कब्जा हटाया गया है। आगे भी वन भूमि से अवैध कब्जाधारियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दशा में अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। पिछले वर्ष कमिश्नर कुमाऊ ने यहां का खुद दौरा किया था और पालिका व वन विभाग को इस अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये थे।