नैनीताल – सेना ने धूमधाम से मनाया आजादी अमृत महोत्सव

0
43

रिपोर्ट – कान्ता पाल/आजादी के 75वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 31 अक्तूबर 21 तक आजादी के अमृत महोत्सव का आज नैनीताल के डीएसए मैदान से शुभारंभ किया गया है। इस महोत्सव का उद्देश्य स्वस्थ , स्वच्छ एवं समृद्ध भारत का संदेश लोगों तक पहुंचाना है। इस महोत्सव में हमारे बहादुर , जाँबाज और वीर सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ – साथ उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य प्रगतिशील भारतवर्ष के गौरवमयी इतिहास , संस्कृति और उपलब्धियों से लोगों को परिचित कराया गया। अमृत महोत्सव के दौरान सेना के जवानों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों  के साथ ही साहसिक करतबों ने लोगों का मन मोह लिया। जिसके बाद सेना के जवानों के साथ नेवी के बच्चों ने नैनीझील में कयाकिंग और बोट रेस का आयोजन किया गया। सेना के जवानों के  साथ – साथ कुमाऊँ क्षेत्र के स्थानीय नागरिको ने भी इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मेजर चरणजीत सिंह देवगन बाइक व साइकिल को हरी झंडी दिखाकर कुमाऊँ में रवाना किया lआजादी के 75 वें सालगिरह के उपलक्ष्य में  कर्टेन रेज़र और उद्घाटन समारोह आज नैनीताल में हुआ। यह समारोह कुमाऊँ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे पाँच सप्ताह तक मनाया जाएगा।