नैनीताल -Uksssc मामले में भुवन कापड़ी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

0
207

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -उत्तराखंड में चर्चित Uksssc भर्ती परीक्षा घोटाला मामला अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है।
उप नेता सदन भुवन कापड़ी द्वारा आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पूरे घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है।
याचिका में कहा है कि उत्तराखंड में Uksssc ने जो भी परीक्षा कराई उसमें गड़बड़ियां सामने आई हैं। भुवन कापड़ी ने आरोप लगाया है कि हाकम सिंह का सरकार कद बड़ा कर रही है और इसके पीछे छिपे नकाबपोशों बचाने का प्रयास किया जा रहा इन्हें बेनकाब करने के उन्होंने न्यायालय की शरण मे आना पड़ा ताकि मेहनतकश युवाओं को न्याय मिल सके।
याचिका दाखिल करने के बाद भुवन कापड़ी ने बड़े सवाल उठाते कहा जब दो राज्यों से इस घोटाले के तार जुड़े हैं तो कैसे एसटीएफ इसकी जांच कर सकती है क्योंकि एसटीएफ के बड़े अधिकारी भी जांच के दायरे में आ रहे हैं। नेता उपसदन भुवन कापड़ी ने कहा कि इस घोटाले के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ी और अब कोर्ट में याचिका दाखिल की है।