नैनीताल -बीएसएनएल उपभोक्ता बिना सेट-टॉप बॉक्स देख सकेंगे पसंदीदा चैनल

0
85

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – बीएसएनएल ने अपने फाइबर वाई-फाई उपभोक्ताओं के लिए आईपी टीवी सेवा लॉन्च कर दी है, जिससे उपभोक्ता बिना सैट-टॉप बॉक्स के अपने टीवी पर 500 से अधिक चैनल का आनंद ले सकेंगे। मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए भी BSNL ने BI Tv पेश किया है, जिसमें OTT Play ऐप डाउनलोड कर भक्ति से लेकर मनोरंजन तक कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठाया जा सकता है। यह सेवा 31 मार्च तक बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध रहेगी।
इस नई सुविधा के तहत बीएसएनएल उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल नंबर से वन-टाइम रजिस्ट्रेशन कर स्काई प्रो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने एलईडी या एंड्रॉइड टीवी पर एसडी और एचडी चैनल देख सकेंगे, जिसमें डीटीएच कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी। बीएसएनएल की यह पहल आम लोगों के लिए किफायती दरों पर इंटरनेट और टीवी दोनों सेवाओं को आसान और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।