नैनीताल – नैनीताल आते समय एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई

0
253

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल-  नैनीताल आते समय रास्ते में एक कार में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। जिससे कार पूरी तरह जल कर खाक हो गयी। कार सवार लोगों ने कार से निकलकर अपनी जान बचायी। फायर स्टेशन नैनीताल नियंत्रण कक्ष पर सूचना प्राप्त मिली की हल्द्वानी रोड पर एक निशान कार में आग लगी है। सूचना के बाद मौके पर पहुची फायर यूनिट ने देखा कि हल्द्वानी रोड़ निकट नैना गाँव एक निशान कार नंबर- DL6CM6944 भीषण आग लगी थी। यूनिट कर्मियों द्वारा मोटर फायर इंजन से पानी की बौछारें मारकर आग पर काबू पा लिया गया। वहीं वाहन के मालिक  लवप्रीत ने बताया कि हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आते समय इंजन से धुआं उठने के बाद अचानक आग लग गई उन्होंने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई है।