नैनीताल- सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
19

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- छठ महापर्व के अवसर पर लालकुआँ के एक दर्जन घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान लालकुआँ के रेलवे कॉलोनी, 25 एकड़ कॉलोनी सहित करीब एक दर्जन छठ पूजा स्थलों पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हुए भव्य रूप से छठ का त्यौहार मनाया गया ।
बिहार एवं पूर्वांचल समाज के द्वारा मनाये जाने वाले छठ पर्व को लोक आस्था का महापर्व भी कहाँ जाता है, नहाये खाय से शुरू हुए इस महापर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद चढ़ा कर एवं खाकर व्रती महिलाओं ने 36 घण्टे का कठिन निर्जला व्रत शुरू कर सूर्य को नमन कर छठ मईया से संसार और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की जिसके पश्चात आज सुबह सूर्य को दूध से अर्घ्य देने के बाद व्रत समाप्त किया गया। इस दौरान छठ पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही जिसमें कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।