नैनीताल- विधायक के पहुंचने के बाद थाने में हंगामा हुआ शांत

0
136

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल -उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के थाना  ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात एक दरोगा पर भाजपा नेता से अभद्रता करने का आरोप लगा है। सूचना पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा अपने समर्थकों के साथ ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचे।  विधायक ने पुलिस के अधिकारियों से वार्ता करते हुए मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है क्षेत्र में एक 15 साल की किशोरी को भगाने का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत के लिए क्षेत्र के एक भाजपा कार्यकर्ता ने ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचकर दरोगा को फोन पर भाजपा के नेता से बात करने के लिए कहा था, जिस पर दरोगा के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता को खरी खोटी सुनते हुए भाजपा नेता से फोन पर बात नहीं की। नाराज भाजपा नेता के द्वारा पूरे मामले की जानकारी रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को दी गई विधायक ने अपने समर्थकों के साथ ट्रांजिट कैंप थाने में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। सूचना पर जिले के एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल भी मौके पर पहुंच गए और थाने में बंद कमरे में वार्ता के बाद मामले को रफा दफा किया गया। विधायक शिव अरोरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मामला गंभीर था, तभी वो थाने पहुंचे थे। उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाने में पहुंचकर पुलिस के अधिकारियों से वार्ता की है। ऐसी घटनाओं की पुर्नावृत्ति ना हो इसके लिए भी निर्देशित किया गया है। क्षेत्र में कई ऐसे मामले आते हैं जिस पर सुनवाई नहीं होती अधिकारियों को सुधार के लिए कहा गया है।