रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासद के लिए 23 तारीख को मतदान होना है l जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल जन समर्थन रैली निकाली गई l रैली में भारी संख्या में महिलाओं समेत स्थानीय लोगों ने शिरकत की। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं में काफी उत्साह है।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि नैनीताल की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है जिस तरह से भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और घोटाले किए गए हैं जनता उसका जवाब देने जा रही है l कांग्रेस पार्टी से उनकी कोई टक्कर नहीं है l नैनीताल की जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि एक बार फिर नगर के विकास के लिए कांग्रेस जरूरी है।
कांग्रेस की अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और इस बार जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने जा रही है।