नैनीताल- मगरमच्छ ने युवक को उतारा मौत के घाट

0
316

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- उधम सिंह नगर के खटीमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नानक सागर के कामन नदी में अपनी गाय को पानी पिलाने गए गांव भड़ा भूड़िया के निवासी विजय साहनी को बीते शनिवार को मगरमच्छ ने अचानक दबोच लिया साथ में गई। उसकी पत्नी ने बचाने का भरपूर कोशिश किया और चीख पुकार मचाई। वहीं सूचना पर ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर बचाने का वहीं काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला।  वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ ग्रामीण को मुंह में पकड़कर लगभग 6 घंटे घूमता रहा। सूचना पर शनिवार को वन विभाग, पुलिस प्रशासन, 31पीएसी रुद्रपुर की टीम तथा स्थानीय प्रशासन भी तत्काल मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास किया। वहीं रविवार को कड़ी में मशक्कत के बाद ग्रामीण विजय साहनी का शव बरामद कर लिया गया है। तथा प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी तथा उनका ढांढस बंधाया। वहीं इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।
वहीं दक्षिणी जौलासाल के वन रेंज अधिकारी केआर टम्टा ने बताया कि जानकारी के अनुसार नानक सागर क्षेत्र में कामन नदी के किनारे शनिवार को एक व्यक्ति अपने जानवर को पानी पिलाने गया था वहां उसे मगरमच्छ ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग, जल पुलिस, राजस्व विभाग तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर तलाश जारी है। वहीं पीड़ित परिवार से भी मिलकर सांत्वना दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सचेत और सावधान किया जा रहा है कि नदी नालों के किनारे ना जाए क्योंकि यह सागर क्षेत्र है और यहां मगरमच्छों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने कहा कि खेतों में भी मगरमच्छ हो सकता है कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। डेड बॉडी की पीएम के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार कर मुआवजे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।